38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के चलते अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर आयुक्त ऋचा सिंह की सख्त कार्रवाई
हल्द्वानी आगामी जनवरी और फरवरी में हल्द्वानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर नगर निगम ने शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में, मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने आज देर शाम वर्कशॉप लाइन से ठंडी सड़क तक सड़क किनारे अतिक्रमण और अवैध तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।
मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने जानकारी दी कि ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के सहयोग से पांच अवैध रूप से खड़े वाहनों को सड़क किनारे से हटाया गया। इन वाहन मालिकों को सूचित किया जा रहा है। इसके साथ ही, ट्रैफिक पुलिस ने 80 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है।
ऋचा सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान हल्द्वानी को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। नैनीताल रोड को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि खेल आयोजनों के दौरान शहर की छवि बेहतर हो। राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के तहत नगर निगम द्वारा शहर को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।