आईएएस बंशीधर तिवारी बने सूचना महानिदेशक, नियमों के हैं पक्के, समय पर काम ना होने पर खुद का वेतन भी रोक दिया था।
देहरादून: मंगलवार देर रात शासन ने दो दर्जन से ज्यादा IAS समेत PCS अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादले की लिस्ट में 13 आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारी हैं। पूर्व में नैनीताल के डीएम रहे आईएएस दीपेंद्र चौधरी को प्रभारी सचिव शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सूचना महानिदेशक आईएएस बंशीधर तिवारी को बनाया गया है। 2020 बैच के आईएएस बंशीधर तिवारी वर्तमान में महानिदेशक शिक्षा, एमडी GMVN, निदेशक पंचायती राज की भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
दो महीने पूर्व शिक्षा महानिदेशक ( आईएएस बंशीधर तिवारी) अपने एक एक्शन के चलते सुर्खियों में आए थे। उन्होंने अपना वेतन रोकने के संबंध में शिक्षा सचिव को पत्र भेजा था। छात्रों को समय पर पुस्तकें उपलब्ध नहीं होने के चलते उन्होंने ये फैसला लिया था, जिसकी सराहनीय हर जगह हो रही थी।