भारतीय वायु सेना में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Dehradun Report News Desk

उत्तराखंड  – भारतीय वायु सेना में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है तकनीकी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए वायु सेना अप्रेंटिस परीक्षण लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 19 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं परीक्षा 1 से 3 मार्च 2022 में होगी और परिणाम 17 मार्च को आएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
19 फरवरी 2022 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है।
IAF अप्रेंटिस परीक्षा तिथि – 01 से 03 मार्च 2022
IAF अप्रेंटिस परिणाम दिनांक – 17 मार्च 2022
भारतीय वायु सेना अप्रेंटिस कोर्स शुरू – 01 अप्रैल 2022
भारतीय वायु सेना अप्रेंटिस रिक्ति विवरण:
कुल पद – 80
मशीनिस्ट – 04
शीट मेटल – 07
वेल्डर गैस और चुनाव – 06
मैकेनिक रेडियो रडार विमान – 09
बढ़ई – 03
इलेक्ट्रीशियन विमान – 24
पेंटर जनरल – 01
फिटर – 24
भारतीय वायु सेना अप्रेंटिस पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण और 10+2 समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
65% अंकों के साथ आईटीआई प्रमाणपत्र.
भारतीय वायु सेना अप्रेंटिस आयु सीमा:
14 से 21 वर्ष
भारतीय वायु सेना अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार  19 फरवरी 2022 तक apprenticeshipindia.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed