मौसम विभाग का तत्कालिक बुलेटिन जारी, कुमाऊँ गढ़वाल के कुछ जिलों तेज बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। शनिवार 8 अक्टूबर को जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी तथा चमोली जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी तथा गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं कहीं और कुमाऊं मंडल के जनपदों के अनेक स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
राज्य के पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है, पिछले तीन घंटे के दौरान सहत्रधारा में 69.5 mm, रुद्रपुर में 51 mm, चोरगलिया में 31.5 mm, रामनगर में 65.5 mm, किच्छा में 49mm, पिथौरागढ़ में 28mm, चंपावत में 28.5 mm, हल्द्वानी में 38.5 mm, पंतनगर में 33, बाजपुर में 32mm, खटीमा में 16 mm, लोहाघाट में 36.5, चल्थी में 32 mm समेत तमाम इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।