सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने ग्रीष्मकालीन सीजन में नगर भीमताल कि पेयजल की बढ़ती परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह से नगर के 9 वार्डों पेयजल की दीर्घकालीन व्यवस्था की मांग की।

नगर के 9 वार्डों की आम जनता के पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश जिलाधिकारी कार्यालय से अधिशासी अभियंता जल संस्थान विभाग नैनीताल को हुए, ग्रीष्मकालीन सीजन में नगर भीमताल कि पेयजल की बढ़ती परेशानी को देखते हुए समाज सेवी बृजवासी ने मांग जिलाधिकारी वंदना सिंह से की थी।

समाज सेवी बृजवासी ने फरवरी माह में जिलाधिकारी वंदना सिंह से मिलकर नगर के 1 से 9 सभी वार्डो की पेयजल समस्या से विभाग को चेताया था और भीमताल नगर के 9 वार्डों की जनता के लिए दीर्घकालीन पेयजल योजना तैयार करने के लिए डीएम को कहाँ गया था।
 भीमताल प्रायः देखा जाता है कि गर्मी आते ही नगर के 9 वार्डों में पीने के पानी की भारी किल्लत हमेशा बनी रहती है, जो समय के साथ हर वर्ष बढ़ती ही जा रही है, नगर वासियों को जल संस्थान का उपभोक्ता होने के बावजूद भी पीने के पानी को दूर दराज से सरों में ढोना पड़ता है जो जल संस्थान की कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल उठाता है और इस बात से विभाग अंजान भी नहीं है, 1972 की निर्मित नगर क्षेत्र के वार्ड 1,6,7,8 और 9 बोरिंग पंप खराब बार-बार उपकरणों में कमी, पाईप लाइनों के ठीक न होने की शिकायत जनता में हमेशा बनी रहती है, खुटानी, विनायक, गोरखपुर वालों को बेहद जल संकट से जुझना पड़ता है। वार्ड 3 पूर्व में बनी योजना के अनुसार पेयजल वितरण की व्यवस्था सुधार का इंतजार कर रहा है, पूर्व में नियोजित योजना से लाईनो को न जोड़ने से विभाग के प्रति लोगों में रोष बना है साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत चिन्हित क्षेत्रों में कार्य अधर पर लटका हुआ है, बिलासपुर के अनुसूचित परिवार एवं मेहता परिवार पेयजल से बेहद परेशान है, वार्ड 2 और 5 में भी बोरिंग खराब एवं उपकरणों की कमी और सांगुड़ी गांव, साकेत कालोनी में जनता जल संस्थान के पाईप लीकेज एवं पानी में प्रेशर कम होने से परेशान रहती है जिसके कारण महिलाओं को दूर दराज से पानी लाना पड़ता है, डाट व्यापारियों एवं पार्किंग समीप दर्जनों व्यवसाइयों के लिए पानी की बड़ी समस्या बनी रहती है, जबकि ये पर्यटन पिकनिक स्पाट है, इसके साथ ही वार्ड 4 के जल संस्थान के उपभोक्ताओं के साथ भी हमेशा पानी की किल्लत बनी रहती है, शिलोटी, बोहरा गाँव, थपलिया मेहरा गाँव, लूलीयापानी, शाह खोला के लोग जल वितरण प्रणाली, प्रेशर की कमी से परेशान है जबकि नगर में प्रकृति की देन दो बड़ी झीलें एवं चारों तरफ दर्जनों जल स्रोत है, लेकिन विभाग की अव्यवस्था के कारणवश नगर वासियों को पीने के पानी को जूझना पड़ता है l नगर के सभी वार्डो में निर्मित टैंक, हैंडपंपों के पानी की निर्मलता एवं शुद्धता पर सवाल खड़े होते हैं, भीमताल शहर की 18000 आबादी वाले लोगों की मुख्य समस्या को देखते हुए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने फरवरी माह में जिलाधिकारी वंदना सिंह से जिला प्रशासन एवं जल संस्थान, जल निगम, नगर पालिका विभागीय अधिकारियों को लेकर शहर के सभी वार्डो की पेयजल दिक्कत को दूर कर व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है साथ ही उन्होंने नगर के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करने व वार्डो में रुके हुए विभागीय कार्यों में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पूरे मामले से अवगत कराया था, ताकि नगर पंचायत भीमताल की आम जनता को भरपूर पेयजल आपूर्ति हो सकें और उन्हें इन गर्मियों में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
 जिस पर जिलाधिकारी कार्यालय से अपर जिलाधिकारी ‘वित्त एवं राजस्व’ नैनीताल फिंचा राम चौहान द्वारा मांग पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान नैनीताल को 15 दिन के भीतर नगर के 9 वार्डो की पेयजल समस्या, समाधान, सुदढ़ व्यवस्था बनाने आदि पर स्पष्टीकरण जिला अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं आशा है संपूर्ण नगर भीमताल की पेयजल समस्या का समाधान होगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed