8 जनपदों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
उत्तराखंड राज्य में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं खराब मौसम को देखते हुए एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा राज्य में अगले 48 घंटे यानी 28 और 29 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक राज्य के नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। उत्तरकाशी चमोली तथा रुद्रप्रयाग जिले में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के जिलों में कई दौर कर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे राज्य के जिलों में बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड राज्य में खराब मौसम को देखते हुए एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश गए हैं। जबकि 36 संवेदनशील स्थानों पर रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं। प्रदेश में मानसून की सक्रियता को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने को एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में आपात बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए।