यूटीईटी की परीक्षा 30 सितंबर को होगी, वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र

रामनगर : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) 30 सितंबर को होगी। इस बार यूटीईटी प्रथम में 29545 द्वितीय में 30755 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और सितंबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने यूटीईटी के आवेदन फार्म भरने की तिथि एक जुलाई से 31 जुलाई तक रखी थी। बाद में तिथि बढ़ाते हुए 4 अगस्त तक आवेदन मांगे। यूटीईटी परीक्षा प्रदेश भर के 29 शहरों में होगी। परीक्षा के लिए 139 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली में यूटीईटी प्रथम सुबह दस बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में यूटीईटी द्वितीय दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे कराई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा 30 सितंबर को होगी। इसकी तैयारी बोर्ड कर रहा है। सितंबर के दूसरे सप्ताह में बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *