सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में निकली भर्ती, 12वीं पास अभ्यार्थी करें आवेदन।
नौकरी : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवा लोगों के लिए सीआईएसएफ (CISF) में नौकरी का शानदार मौका है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने 540 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर की जानी हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी। महिला और पुरुष दोनों ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
सीआईएसएफ द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर 26 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 अक्टूबर तक आवेदन करने का समय दिया गया है
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स द्वारा 540 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसमें हेड कॉन्स्टेबल के 418 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 122 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
..
उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.cisf.gov.in/ cisfeng/ के जरिए भी इन पदों (CISF Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक CISF HC ASI Recruitment 2022 Notification PDF पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (CISF Recruitment 2022) को चेक कर सकते हैं.