हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सौंपा इस्तीफा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Dehradun Report News Desk
उत्तराखंड – उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है गणेश गोदियाल ने अपने पत्र में लिखते हुए कहा है
राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए, मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था। जैसे ही दिल्ली पंहुच कर यह अवगत हुआ कि अन्य सभी राज्यों के जबावदेह पदाधिकारी, जहां चुनावों में आशातीत सफलता नहीं मिली, अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, तो मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं हमेशा कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा।