नदी के तेज बहाव में फंसे व्यक्ति का पुलिस नेरेस्कयू कर सुरक्षित बचाया।
लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं जगह जगह जलभराव और भूस्खलन भी हो रहा है, नदी नाले गधरे रपटे में पानी का जलस्तर भी बढ़ गया है। राजधानी देहरादून शहर के अलग अलग इलाकों से बारिश के पानी ने तांडव मचाया है रही है, नदिया उफान पर आने से नदी किनारे मकानों में पानी घुस गया तो वहीं सेलाकुई की स्वारना नदी का जल स्तर बढ़ने से एक व्यक्ति नदी में फंस गया जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर अपनी टीम के साथ सेलाकुई थानाध्यक्ष ने नदी के टापू पर फंसे व्यक्ति को रेस्कयू कर सुरक्षित बचाया गया।
साथ साथ नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से नदी के समीप ना जाने और सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है