शादी का झांसा देकर किराएदार करता रहा मालिक की बेटी से दुष्कर्म।

उत्तराखंड में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले चिंताजनक बनते जा रहे हैं इसी बीच राजधानी देहरादून से ऐसा ही एक और मामला सामने आ रहा है यहां किराए में रहने वाले युवक ने मकान मालिक की बेटी को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया और 6 माह तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद वह फरार हो गया आरोपी मुजफ्फरनगर का रहने का रहने वाला है। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैंट कोतवाल संर्पूणानंद गैरोला के अनुसार, युवती ने तहरीर में बताया कि आर्यन निवासी गांव बसेड़ा, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश सितंबर 2022 में आइलेट्स की तैयारी करने के लिए देहरादून आया था। आर्यन ने युवती के भाई से कमरा किराये पर लिया। धीरे-धीरे युवती की आर्यन से नजदीकियां बढ़ गईं। उसने युवती से शादी करने की बात कही। इस बीच एक दिन जब वह घर में अकेली थी तो आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद युवती के भाई ने मैसेज भेजा कि आर्यन के पिता रिश्ता लेकर घर आए हैं और दोनों को घर बुलाया गया। चार मार्च की शाम को आर्यन ने फोन करके युवती को सपरिवार शिमला बाईपास स्थित होटल में बुलाया। शादी की बात कहने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आर्यन ने फोन स्विच आफ कर दिया। इंस्पेक्टर गैरोला ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *