ट्रस्ट कर्मचारी ने बनाई बाथरूम में नहा रही किशोरी की वीडियो
DevbumidigitalNews Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून: शहर में एक किशोरी के साथ घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है। एक किशोरी को युवक की गंदी नियत की वजह से दुख झेलना पड़ा है। दरअसल एक ट्रस्ट के कर्मचारी ने कार्यालय परिसर में रहने वाले परिवार की किशोरी की नहाते वक्त वीडियो बना ली। जब मामले का खुलासा हुआ तो शहर कोतवाली में कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में एक ट्रस्ट का कार्यालय संचालित होता है। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने जानकारी दी और बताया कि इसी मकान के एक हिस्से में परिवार भी रहता है। जिसकी 16 वर्षीय किशोरी पिछले हफ्ते अपने बाथरूम में नहाने गई।
इसी दौरान उसे भनक लगी कि रोशनदान से कोई व्यक्ति उसकी वीडियो बना रहा है। उसने बाहर आकर अपनी मां को सब बताया। कुछ वक्त से बंद ट्रस्ट का कार्यालय 16 जून को खुला तो लड़की की मां ने प्रबंधकों को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो ट्रस्ट के एक कर्मचारी रोहित निवासी रामपुर, कीर्ति नगर का चेहरा सामने आया।
वीडियो के बाद पता चला है कि रोहित ने ही अपने मोबाइल से बाथरूम के रोशनदान से किशोरी की वीडियो बनाई थी। इसके बाद प्रबंधक की तहरीर पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।