दो घटनाओं से हड़कंप, एक तरफ रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या, दूसरी जगह कार में एक युवक का मिला शव
DevbumidigitalNews Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून- राजधानी देहरादून शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दहल उठी है। जहां एक ओर करनपुर इलाके में दिन दहाड़े एक रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या से दहशत का माहौल बना हुआ था तो वहीं दूसरी तरफ कैंट थाना क्षेत्र में कार में शव मिलने से सनसनी मच गई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शव कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत करनपुर का है। यहां दिन दहाड़े एक रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या कर दी गई है। मृतक की शिनाख्त रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर सुरेंद्र जैसवाल के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि किसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी है सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह बात साफ हो पाएगी।
वहीं दीपलोक फुवारा चौक के पास एक कार नंबर DL5CE 1141 में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव और कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौत के कारणों की जा रही है। जांच में मृतक की शिनाख्त रणजीत ओलख पुत्र सरदार कुलवंत सिंह निवासी 67 दीपलोक कॉलोनी नियर राम मंदिर के रूप में हुई है।