UKSSSE पेपर लीक: एसटीएफ ने हाकम से उगलवाये कई राज, मामला होता जा रहा हाईप्रोफाइल, सामने आ सकते कई बड़े नाम

देहरादून- उत्तराखंड  की बड़ी खबर एसटीएफ ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह क़ो गिरफ्तार कर लिया है। और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने साफ तौर पर कहा कि हाकम सिंह को तमाम संकेतों और सबूतों के आधार पर पकड़ा गया है। उनके अनुसार इससे पूछताछ में कई हाईप्रोफाइल लोगों के नाम भी पता चले हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यूपी के नकल माफिया का भी इसमें हाथ बताया जा रहा है।
 वही अजय सिंह ने साफ तौर पर कहा कि 7 अगस्त को ही यह विदेश से वापस आ गया था। लेकिन तब सबूत हमारे हाथ नहीं लगे थे, इसलिए हमने इस को गिरफ्तार नहीं किया था। जैसे ही सबूत हाथ लगे हमने इस को गिरफ्तार कर लिया वहीं मीडिया के सामने जब हाकम सिंह को पेश किया गया। तब हाकम सिंह ने इसे राजनीतिक दबाव का नतीजा बताया है कोई गलत काम नहीं किया है, उसको फंसाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *