22 जुलाई तक रहेगी बारिश, 21 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा आज से 22 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में 22 जुलाई तक लगातार बारिश रहने का पूर्वानुमान है। खासकर 21 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में अभी फिलहाल बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं । 22 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने 19, 20 और 22 को येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 21 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।