मौसम अपडेट, मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी।
देहरादून- उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के रहने वाले हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक खासकर नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिले में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक भारी बारिश के साथ ही नदियों नालों के किनारे भूस्खलन की संभावना के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है साथ ही लेंस लाइट वाले इलाकों में ना जाने की सलाह भी दी गई है शनिवार को नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा राज्य के पर्वतीय और मैदानी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।