उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन अभी भी संशय, गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी की मीटिंग

DevbumidigitalNews Uttarakhand Report News Desk
 दिल्ली: उत्तराखंड में भाजपा ने बहुमत हासिल किया है। भाजपा दोबारा सरकार बनाने वाली है लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा.. इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  खटीमा विधानसभा सीट से हार गए हैं इस वजह भाजपा के लिए प्रदेश को नया मुख्यमंत्री  देना एक चुनौती सा बन गया है।
आखिर नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब ढूँढने हेतु लगातार  भाजपा में बैठकों का दौर चल रहा है। मंगलवार को उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे। इससे पहले सीएम धामी नई दिल्ली में पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे और राज्य के नए मुख्यमंत्री के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी बात रखी थी।
हालांकि बैठक के बाद सीएम धामी ने साफ किया कि पार्टी आलाकमान ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का फैसला करेगा और उसका सभी स्वागत करेंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा 47 सीटे जीतने में कामयाब हुई थी। उत्तराखंड के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई। साल 2017 में भाजपा ने 57 सीटे जीतकर इतिहास रचा था। लेकिन सीटिंग मुख्यमंत्री का चुनाव ना जीतने का सिलसिला अभी भी जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed