क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति की 127 बैठक में नॉर्थ रेलवे की उपलब्धियां एवं आगामी प्लान का रखा गया विवरण

क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति की 127 में बैठक का सफल आयोजन रेलवे ऑफीसर क्लब पंचकुइयां नई दिल्ली में किया गया जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक रेलवे अशोक कुमार वर्मा द्वारा की गई साथ ही उपमा प्रबंधक गुंजन भारद्वाज एवं रेलवे के विभिन्न विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

वही महाप्रबंधक ने वर्ष 2023 24 और 2024 25 में नॉर्थ रेलवे की उपलब्धियां एवं आगामी प्लान का विवरण भी रखा जिसमें उन्होंने कहा कि पहले 2014 तक उन्हें 70 से 80 हजार करोड़ का बजट मिलता था लेकिन अब 2 लाख करोड़ से अधिक का बजट है और अमृत भारत योजना के तहत कई स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है और क्षेत्रीय सुविधाओं में भी सुधार किया जा रहा है इस बैठक में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल मिथिलेश कुमार छत्रपाल सिंह गंगवार बिजनौर के लोकसभा सांसद चंदन चौहान पंजाब से सांसद हरदीप शिवाय एवं अन्य क्षेत्रों के समिति सदस्यों के साथ ही उत्तराखंड हल्द्वानी से सदस्य राजेंद्र सिंह निगल्टिया ने भी बैठक में भाग लिया….

वही सभी सदस्यों ने यात्रियों की समस्याओं को लेकर उपयोगी सुझाव हुए प्रस्ताव प्रस्तुत किए एवं सुझावों को कार्यन्वयन के लिए अग्रेषित किया गया..

*वहीं बैठक में विशेष रूप से इन सुझाव एवं मांगों पर जोर दिया गया*

सभी स्टेशनों पर शीतल पेयजल शुद्ध खानपान की व्यवस्था स्वच्छता के साथ सुनिश्चित व्यवस्था की जाए
सारे स्टेशनों को चारों से बाउंड्री वॉल किया जाए.. प्रवेश एवं निकासी के लिए स्थान निश्चित किया जाए जिससे असामाजिक तत्व स्टेशनों में प्रवेश न कर सके.. साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे जाए जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके…

साथ ही उत्तराखंड 2 जोन एवं दो मंडल में इज्जत नगर और मुरादाबाद मंडल में बटा हुआ है इसे एक मंडल में करने का सुझाव दिया गया जिससे सभी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके

सीनियर सिटीजन के लिए जो सुविधा कोरोना कल से पहले लागू की थी पुनः लागू करने का सुझाव दिया गया
सभी स्टेशनों पर एक काउंटर बनाने का सुझाव दिया गया जहां पर यात्रियों की स्टेशन से जुड़ी समस्या खत्म हो सके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed