मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी के पैतृक गांव टुंडी के ग्रामीणों ने जाहिर की मायूसी।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Didihat Report Majoj chand
डीडीहाट – सीएम पुष्कर सिंह धामी का पैतृक गांव डीडीहाट विधानसभा के क्षेत्र में पड़ता हैं। उनके पैतृक गांव का नाम टुंडी हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी के पैतृक टुंडी गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा जो होनी चाहिए, वह सभी सुविधाओं से वह गांव वंचित है।
जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन सिंह बिष्ट का कहना है कि गांव की मूलभूत सुविधाओं के लिए लाखों कोशिशें करने के बाद गांव में तब जाकर 10 किलोमीटर की सड़क सुविधा मिली है। जिस पर विभाग की ओर से अब अड़ंगा डाला जा रहा है, सड़क कार्य में तेजी नहीं लाई जा रही है। सड़क निर्माण में लेटलतीफा किया जा रहा है। सड़क के निर्माण में देरी होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता पूरन सिंह बिष्ट का कहना है की गांव में न तो आज तक स्वास्थ्य केंद्र है और ना ही स्कूलों में अध्यापक।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के पैतृक गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधाएं ना मिलने से साफ तौर पर मायूस दिख रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है, कि उनके गांव का उनका ही बेटा उनका भाई आज प्रदेश में मुखिया का नेतृत्व निभा रहे हैं जिससे गांव के ग्रामीणों को उन से बहुत ज्यादा उम्मीद थी की गांव के विकास में तेजी आएगी लेकिन आज गांव की बदहाली को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन सिंह बिष्ट ने नाराजगी जाहिर की है।