सीएम धामी ने गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में लगभग 22 करोड़ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Pithoragarh
Report: manoj chand
पिथौरागढ़ – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट पहुंचे।
जहां उन्होंने सबसे पहले गंगोलीहाट स्थित हॉट काली मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जीआईसी के मैदान पर गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 22 करोड़ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री का पहली बार क्षेत्र में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने डोल नगाड़ो के साथ जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने पिछले 5 सालों के अंदर उत्तराखंड राज्य के लिए एक लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की है।
उन्होंने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को आगे ले जाने का काम करेंगे।