जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, तीन अन्य घायल।
उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों पर ब्रेक नहीं लग रहा है। आए दिन सड़क हादसों की खबर सुनने को मिल रही है। सड़क हादसों के इस सिलसिले में अब खिर्सू–श्रीनगर मोटर मार्ग पर भैंसकोट से सामने आई है। यहां एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 4 लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से 108 सेवा के माध्यम से बेस चिकित्सालय श्रीकोट भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दरअसल हादसे की सूचना कोतवाली श्रीनगर के वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल को मिली। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात को भैंसकोट के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसके बाद वाहन चालक कौशल चमोली (36) पुत्र मोहन चमोली निवासी ग्राम बलोड़ी श्रीनगर की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि अंकित (33) पुत्र जयकृत, शिशांक बहुगुणा ( 31 ) पुत्र हीरा बल्लभ बहुगुणा, सुशील सिंह (38) पुत्र गजपाल सिंह तीनों निवासी बलोड़ी श्रीनगर बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बेस असपताल श्रीनगर भर्ती किया गया है। साथ ही उनका कहना है कि अभी दुर्घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में मृतक कौशल चमोली की जन्मदिन की पार्टी थी। खिर्सू की ओर से वह पार्टी कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।