बारिश के चलते एनएच मवला आने से हुआ बंद, यातायात ठप्प, लोग मार्ग खुलने का कर रहे इंतजार।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Chamoli Report News Desk
चमोली – उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही अब परेशानियों का का समय भी शुरू हो गया है। चमोली जिले में देर रात से लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही चाढ़ा के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। थाना अध्यक्ष चमोली कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि सुबह से ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हैं और दोनों तरफ वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा किया गया है। सड़क से मलबा हटाने के लिए एनएच को सूचित कर लिया गया है। वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला के पास भी मलबा आने से बंद हो गया है। सड़क पर मलबा आने के बाद चार धाम यात्रा पर आने जाने वाले यात्रियों के साथ स्थानीय राहगीर भी सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।