नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर हुआ दर्दनाक हादसा, करंट फैलने से 16 लोगों की मौत। कई झुलसे।
देहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली जनपद में बिजली के करंट लगने से घायल एवं हताहत होने की सूचना मिली है। जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली जा रही है। सरकार और प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। अनुमन्य सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
आईजी गढ़वाल करन सिंह ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि मामले में चौकी इंचार्ज पीपल कोटी प्रदीप रावत हमराह होम गार्ड मुकुंदी लाल की भी मौत हुई
दरअसल सुबह मौके पर एक इलेक्ट्रिशन गणेश का शव दिखा, जिसके बाद वहां मौजूद लोगो ने पुलिस प्रशासन को बुलाने की मांग की, इस पर लोगो के साथ चौकी इंचार्ज भी हमराह के साथ पहुंचे थे। उस समय दोबारा करेंट फैल गया और इतना बड़ा हादसा हो गया
चमोली के पीपलकोटी में हुए हादसे को लेकर एडीजी लॉन आर्डर ने मीडिया को बयान जारी करते हुए बताया कि देर रात चमोली के पीपलकोटी के नमामि गंगे प्रोजेक्ट में एक हादसा हुआ था जिसमे एक युवक की मौत हो गई, जिसका पंचनामा भरने के लिए पुलिस की टीम सुबह मौके पर पहुंची थी और मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद थे। इसी दौरान अचानक सुबह एक बार फिर से करंट फैल गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान 22-23 लोग उस करंट की चपेट में आए थे जिनमें से 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 7 को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो को हेलीकॉप्टर के जरिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अब मरने वालों की संख्या 16 हो गई है उन्होंने आगे बताया कि इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।