प्रधानाध्यापिका खुद गायब होकर अपने बदले स्कूल में रख ली दूसरी टीचर, सीईओ ने किया निलंबित।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Garhwal Pauri Report News Desk
पौड़ी- उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में लापरवाही के एक के बाद एक कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें अब तक दर्जनभर शिक्षक सस्पेंड हो चुके हैं, कहीं छात्रों के साथ छेड़खानी के मामलों में सस्पेंड तो कहीं स्कूल से गायब रहना या फिर कई जगह स्कूल की छुट्टी करा देने जैसे मामलों में अब तक टीचरों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है। एक बार फिर पौड़ी जिले के ऐकेश्वर ब्लॉक में एक लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां विद्यालय की प्रधानाध्यापिका खुद के स्कूल से गायब रही और अपने बदले किसी और टीचर को स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए रख गई। जिसे सेवा के प्रति गंभीर लापरवाही मानते हुए सीईओ डॉ आनंद भारद्वाज ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने का आदेश दे दिया और निलंबित प्रधानाध्यापिका को बीइओ कार्यालय के ऐकेश्वर सबद्ध किया है।
दरअसल ग्रामीणों की शिकायत पर एकेश्वर बुसरा स्कूल में कार्रवाई की गई, ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय में जब निरीक्षण किया गया तो प्रधानाध्यापिका द्रोपति बिना बताए स्कूल से नदारद मिली, यही नहीं विद्यालय से नदारद होने के साथ-साथ उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में अपने खर्चे पर एक दूसरी टीचर को रखा हुआ है जिसके बाद सीईओ प्रभारी डीईओ बेसिक डॉक्टर आनंद भारद्वाज ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है।