यात्रा से लौट रहे पर्यटकों का वाहन गहरी खाई में गिरा 6 लोग लापता।

पहाड़ों में हादसों का सफर जारी है। लगातार पहाड़ो में हो रहे हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, एक ओर प्रशासन हो रहे हादसों की अनदेखी कर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर लोग भी लापरवाही बरत रहे है। जहां एक ओर लगातार बारिश ने कहर बरपा रखा है वहीं दूसरी ओर टिहरी गढ़वाल में बड़े हादसा हो गया है, जहां एक मैक्स गाड़ी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि पांच लोग घायल हो गए हैं, वहीं छह लोग अभी लापता है। वाहन में कुल 11 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पांच लोगों को निकाल लिया है। जबकि छह लोगों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल जिले के थाना मुनि की रेती की चौकी ब्यासी पर सूचना मिली कि सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स गाड़ी मालाकुंती पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 ऋषिकेश-श्रीनगर गूलर के समीप नीचे खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। इन दौरान पांच लोगों को बाहर निकाल लिया है। आनन-फानन में सभी को एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। वाहन में चालक समेत 11 लोग सवार थे। छह लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि रात तीन बजे मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से बारिश में अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी। फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *