एक और शिक्षक को किया गया निलंबित, नशे की हालत में स्कूल में पाए गए।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Rudraprayag Report News Desk
रुद्रप्रयाग– उत्तराखंड में इन दिनों शिक्षकों के नशे में लिप्त होकर स्कूल में आने के एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही पौड़ी में नशे में धुत 2 शिक्षक सस्पेंड हुए थे। शिक्षा महकमे ने कठोर आदेश भी जारी किया था। इसके बावजूद शिक्षकों के नशे की हालत में स्कूल पहुंचने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। नया मामला रुद्रप्रयाग जिले से आया है जहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा विकासखंड जखोली रुद्रप्रयाग के शिक्षक जगदीश लाल 25 मार्च 2022 को विद्यालय में नशे की हालत में पाए गए।
लिहाजा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा वाई एस चौधरी ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही स्कूल के संपूर्ण प्रभार वरिष्ठ शिक्षक को हस्तांतरित करने के निर्देश भी दिए हैं। दरअसल नशे में पाए जाने वाले शिक्षक जगदीश लाल सहायक अध्यापक के साथ-साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक भी थे।