अनियंत्रित होकर वाहन खाई में समाया, चालक की दर्दनाक मौत।
रूद्रप्रयाग : रक्षाबंधन त्यौहार के खुशियों के बीच उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में सड़क हादसे की खबर सामने आई है यहां विकासखंड अगस्त मुनि के चमेली गांव के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई।
गुरुवार की शाम वैन चालक प्रकाश लाल पुत्र भजनलाल उम्र (27) वर्ष निवासी चमेली अपने गांव के पास वैन चलाना सीख ही रहा था, तभी वाहन चमेली गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है अभी 2 माह पहले ही उसने गाड़ी खरीदी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।
वहीं टीम को रेस्क्यू के दौरान चालक को खाई से निकालकर 108 के माध्यम से सीएचसी अगस्त्यमुनि भिजवाया। जहां स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।