घुतू मोटर मार्ग पर पौखार के पास एक वाहन खाई में गिरा, 5 लोगों की मौत, 3 घायल।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Garhwal Tihri Report News Desk
टिहरी – उत्तराखंड में आए दिन एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं, ये सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है, एक बार फिर से टिहरी जिले के घनसाली तहसील के घुतू मोटर मार्ग पर पौखार के पास एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें 8 लोग सवार थे, जिसमें सेश5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वही मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद रही, जिसके बाद, उन्होंने मृतकों के शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी जहां एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायल लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया इस घटना में 5 लोगो की मौत होने की खबर आ रही है। जबकि दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए हैं जिन्हें सीएचसी पिलखी रेफर किया गया है।