अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूटिलिटी वाहन, 3 की मौत 2 घायल, शादी से आ रहे थे लोग
DevbumidigitalNews Uttarakhand Garhwal Report News Desk
नई टिहरी– टिहरी जिले में नैनबाग तहसील क्षेत्र के बेल-परोगी मोटर मार्ग पर एक हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 03 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार 02 अन्य लोग घायल हो गए। घटना बुधवार रात की है। जब ये लोग विकासनगर से शादी का सामान लेकर अपने गांव बेल परोगी वापस लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, यूटिलिटी वाहन संख्या UK 07 CA 2711 विकासनगर से शादी का सामान लेकर आ रहा था। इस बीच बेलगांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। यूटिलिटी वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे की सूचना पाकर राजस्व और थाने की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों व घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। 3 व्यक्तियों की हादसे में मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शव अस्पताल दूर होने के कारण पशु चिकित्सालय परोगी में रखे गये।