जान पर खेलकर उफनते बरसाती नाले को पार कर स्कूल जाती छात्राएं।
उत्तरकाशी – मानसून के सीजन आते ही पहाड़ पर रहे वालों की मुश्किलें बढ़ जाती है, इन दिनों पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है, बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तरकाशी के गडोली में बरसाती नाला उफान पर आने पर शिक्षक अपनी जान पर खेलकर छात्र-छात्राओं का रास्ता पार करा रहे हैं। तेज बारिश के कारण राजकीय इंटर कॉलेज गडोली के बीच पड़ने वाले नाले में भारी उफान आ गया था।
नाले के उफान पर आ जाने के कारण स्कूल जा रहे छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गई, छात्रों के परेशानी देख शिक्षक ने अपनी जान पर खेलकर सभी को एक- एक कर उफनता बरसाती नाला पार कराया। साथ ही अपनी बहादुरी का परिचय दिया। हर साल बरसात के सीजन में छात्र-छात्राओं को राजकीय इंटर कॉलेज गडोली जाना किसी चुनौती से कम नहीं है। छात्र-छात्राओं को अक्सर उफनते गदेरो को पार करके स्कूल जाना पड़ता है, आप देख सकते हैं किस तरह शिक्षक छात्र छात्राओं को उफनते गदेरे को पार करा रहे हैं।