प्रेमिका की शादी घर वालों ने दूसरी जगह तय कर दी तो दिल्ली से लेने उसके घर पहुंच गया, फिल्मी स्टाइल में पिटने के बाद प्रेमिका को ले गया साथ।
पौड़ी – आजतक आपने कई प्रेमी-प्रेमिकाओं की खबरें पढ़ी और सुनी होगी। लेकिन उत्ताराखंड के पौड़ी गढ़वाल में प्रेमी प्रेमिका की कहानी बिल्कुल फिल्मी अंदाज की रही। दिल्ली निवासी एक प्रेमी फिल्मी स्टाइल में बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ प्रेमिका को लेने के लिए उसके गांव पहुंच गया।
ऐसे में प्रेमिका भी अपने प्रेमी के साथ जाने को पूरी तरह तैयार थी। लेकिन इस बात की भनक गांव वालों को लग गई। इसके बाद शुरू हुई इस फिल्म की असली कहानी।
गांव वालों को खबर मिली कि प्रेमी-प्रेमिका और दोस्त गांव से निकलने वाले है ऐसे में ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर बहुत पीटा। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। जहां युवती के माता-पिता ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इस दौरान युवती ने खुद को बालिग बताकर पुलिस को अपने अधिकार गिना दिए। ऐसे में पुलिस ने भी अपने पांव पीछे खींच लिए। प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई।
पूरा मामला मामला पौड़ी जिले के वीरोंखाल विकासखंड का है। जहां प्रेम-प्रसंग के चलते दिल्ली से एक युवक अपने दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका को लेने एक गांव में पहुंचा। शक के आधार पर ग्रामीणों ने युवकों को घेर लिया। तभी एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी, जबकि दूसरा पहाड़ी की तरफ चढ़ गया। जब ग्रामीणों ने उसका पीछा किया तो उसने नयार नदी में कूद मार दी। ग्रामीण भी उसके पीछे नदी में उतर गए और उसे दबोच लिया। इसके बाद सूचना पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को वीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र में ले गई। उपचार के बाद दोनों से पूछताछ हुई तो पता चला कि दोनों दिल्ली रहते हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रहने वाले एक युवक और उक्त युवती दिल्ली में एक ही कंपनी में कार्य करते थे, जहां दोनों में प्यार हुआ व शादी करने का निर्णय लिया।
इधर युवती घर पहुंची तो उसकी शादी परिवार वालों ने दूसरी जगह तय कर दी। युवक को इस बात की खबर लगी तो वह अपने दोस्त के साथ दिल्ली से युवती के गांव आ गया। पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो युवती का कहना था कि वह बालिग है व युवक से शादी करना चाहती है। पुलिस ने दोनों की लिखित रजामंदी पर युवती को युवक के साथ भेज दिया।