कई जिलों में भारी बारिश, अब तक 225 सड़कें बंद।

देहरादून- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
शनिवार को हुई भारी बारिश ने बड़ा कहर बरपाया है राज्य में 225 सड़कें बंद हैं हल्द्वानी शहर में बादल फटने जैसे हालात हुए हैं एक साथ स्वयं से अधिक बारिश हुई है लिहाजा पूरे शहर पानी में तब्दील हो गया इसके अलावा स्थल मुनस्यारी सड़क पर 40 मीटर लंबा गडर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है तथा बागेश्वर में बिजली परियोजना के पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुआ है बद्रीनाथ में भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा रोक दी गई है पिथौरागढ़ क्षेत्र में भी एक महिला की गिरते हुए पत्थर की चपेट में आने और एक व्यक्ति की बहने से मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *