निर्देश के बाद भी ऑनलाइन राशन वितरण पर 21 कंट्रोल की दुकानें सस्पेंड, 32 पर लगाया जुर्माना

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी –  जिला पूर्ति विभाग ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, ऑनलाइन राशन वितरण के निर्देश के बाद भी इन दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन राशन वितरण ना करके ऑफलाइन राशन वितरित किए जा रहे थे। इसलिए जिला खाद्य पूर्ति विभाग ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं के द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ की कार्रवाई।
पूर्ति विभाग ने हल्द्वानी और लालकुआं के 60 दुकानदारों पर कार्रवाई की है। इसमें से 21 दुकानों को सस्पेंड कर दिया गया है, इसके अलावा 32 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई से राशन दुकानदारों में हलचल मच गई है।
खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद अप्रैल माह से ऑनलाइन राशन बांटने है लेकिन दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरतते हुए ऑनलाइन राशन नहीं बांट मैनुअल बांटा जा रहा था।
खाद्य पूर्ति अधिकारी का कहना है कि सभी दुकानदारों को निर्देशित किया है कि राशन का वितरण ऑनलाइन करें नहीं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed