अमृत महोत्सव कार्यक्रम किया गया आयोजित, कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिजन व पूर्व सैनिकों को अखंड भारत का स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report Rahul Darmwal

हल्द्वानी –  अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए डॉ शिवेंद्र ने  कहा कि भारत को हमने एक देश के रूप में नहीं बल्कि सदियों से मां के रूप में पूजा हैं। भारत माँ व भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप व वीर छत्रपति शिवाजी के नेतृत्व में हजारों भारतीय वीर व वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की आहूति दी हैं। हमारा भारतवर्ष फिर से अखंड भारत के रूप में सामने आये और भारतीय संस्कृति की रक्षा हो यहीं हमारा संकल्प हैं।

 उन्होंने कहा कि यदि भारत के वास्तविक इतिहास पर नजर डालें तो जिन वीरों ने देश के लिए अपनी आहुति दी उनके मन में इस देश की मिट्टी व संस्कृति के लिए लगाव दिखता हैं और आजादी के बाद भी सीमा पर तैनात वीर सैनिक इस भरतभूमि से जुड़े हैं और इस देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने को आतुर दिखाई देते है। देश की अंग्रेजों से आजादी के लिए संघर्ष के बीच डॉ हेडगेवार को यह दिखा की देश की आजादी के नाम पर सत्ता तो परिवर्तन हो जायेगा लेकिन जिस संस्कृति की रक्षा के लिए वीरों ने बलिदान दिया उस संस्कृति की रक्षा कौन करेगा।
 इस धारणा के साथ 1925 मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई और आज संघ अपने स्वयंसेवकों के आजादी के बाद सभी क्षेत्रों में निरंतर कार्य करते हुए वर्तमान में भारतीय गौरव अब फिर से वापस लौटने लगा है। आज हमें इस देश के गौरव श्री राम मंदिर की स्थापना व अन्य क्षेत्रों में सफलता मिल रही हैं।
 इस मौके पर समिति के संयोजक व वक्ता सुरेश पांडेय ने प्राचीन भारतीय इतिहास पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार विदेशी आक्रमणकारियों ने इस देश मे हमला कर भारतीय मूल संस्कृति को समाप्त करने का प्रयास किया था। हमें अपनी वर्तमान व अगली पीढ़ी को यह सब संज्ञान कराना आवश्यक है जिससे हम अखंड भारत के सपने को पूरा कर सके।
कार्यक्रम में देश की रक्षा के लिए शहीद हुए शहीद नायब सूबेदार उमेश सिंह की वीरांगना पत्नी राधिका देवी, शहीद मोहन चंद्र पाठक की पत्नी हेमा पाठक, शहीद जयपाल सिंह अधिकारी की पत्नी बीना अधिकारी व वीर पूर्व सैनिकों कर्नल भोला दत्त, ऑनरेरी सूबेदार मेजर कल्याण सिंह धामी, कैप्टन गोधन सिंह बिष्ट, मेजर गिरधर सिंह खड़का को अखंड भारत का स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
 हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कर्नल लक्ष्मण सिंह बजेठा ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में सभी का धन्यवाद किया। भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस मौके पर समिति के सह संयोजक तनुज गुप्ता, महिला प्रभारी इंदिरा तिवारी, मीडिया प्रभारी रवि दुर्गापाल व नीमा अग्रवाल, खीम सिंह बिष्ट, एडवोकेट बिन्देश गुप्ता, पार्षद प्रमोद तोलिया, मधुकर श्रोत्रिय, डॉ विनय खुल्लर, दिनेश जोशी, प्रतिभा जोशी, कमल कपिल आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।