ऊँचापुल चौराहे से चौफुला चौराहे तक की सड़क नवीनीकरण कार्य का भगत ने किया शिलान्यास।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचापुल चौराहे से चौफुला चौराहे तक का मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे आने जाने वाला मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को आवा-जाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिस कारण समस्त क्षेत्रवासियों को रोज़मर्रा के कार्यों में परेशानियों सामना करना पड़ रहा था।
क्षतिग्रस्त हुई सड़क का लोक निर्माण विभाग द्वारा वार्षिक अनुरक्षण वर्ष 2021-22 के अंतर्गत एस.डी.बी.सी के माध्यम से 32 लाख की लागत से स्वीकृत हुआ है। जिसका रविवार को शहरी विकास एवं खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विकास भगत, पार्षद प्रकाश पटवाल,मनोज जोशी, बूथ अध्यक्ष तनुज नैनवाल, योगेश तिवारी, राजेश मोहन शर्मा, कौस्तुभ जोशी, बसन्त पुनेठा, प्रमोद भट्ट, हेम दुर्गापाल, जानकी पोखरिया, किशन अधिकारी, भुवन पंत, प्रेम बल्लभ कांडपाल एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।