अचानक चलती कार में लगी आग, कार सवार चार लोगों ने कूदकर बचाई जान।
तल्लीताल के समीप चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया, भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद कार में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। जिसमें एक ही परिवार के लोग सवार थे, कार में सवार तीन महिला और एक युवक था।
फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। पुलिस द्वारा कार में आग लगने के तथ्यों को जुटाया जा रहा है। कार में आग लगने के बाद हल्द्वानी भीमताल सड़क मार्ग बाधित रहा, जिसको लेकर भीमताल थाना और यातायात पुलिस में यातायात को सुचारू कर दिया है।
आपको बता दें इन दिनों पहाड़ों की तरफ पर्यटकों की आवाजाही बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद है, ताकि पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, उसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।