बीजेपी नेता शंकर सिंह कोरंगा हल्द्वानी बेस अस्पताल का किया निरीक्षण
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – भाजपा नेता शंकर सिंह कोरंगा ने बुधवार को बेस अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले वह कई वार्डो व जन औषधि केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
कोरंगा ने कहा कि अस्पताल में जो भी कमियां हैं उनके बारे में उन्हें लिखित रूप से दें। कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं होनी चाहिए। शंकर सिंह कोरंगा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जनता के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई गई है।
उन्होंने वार्ड में जाकर बुजुर्गों और माताओं से उनके स्वास्थ्य के विषय में पूछा।
वहीं कोरंगा ने कहा की अस्पताल व्यवस्थाओं में जो भी कमी है उनमें सुधार किया जाएगा। सभी विषय और कमियों के बारे में अस्पताल प्रशासन उन्हें लिखित रूप से उपलब्ध कराएं जिससे समस्याओं को प्रमुखता से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के समक्ष रखा जाएगा।