भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय की बूथ अध्यक्षों के साथ हुई बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंच गए हैं, वह शनिवार को हल्द्वानी में ही प्रवास करेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को हल्द्वानी के पूर्वी मंडल में बूथ पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
भाजपा कार्यकर्ता के आवास पर बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, कैलाश विजयवर्गीय अब मंडल पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे जिसमें संगठन के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी, दोपहर बाद कैलाश विजयवर्गीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन में भी शिरकत करने वाले हैं।