प्रत्याशी जोगेन्द्र रौतेला ने तिकोनिया, भोटियापड़ाव व मंडी में किया जनसंपर्क, सैकड़ो लोगों ने थामा भाजपा का दामन।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हलाद्वानी – उत्तराखंड में चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में सभी प्रत्याशीयो ने अपना अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। ऐसे में हल्द्वानी से भाजपा के उम्मीदवार जोगेंद्र सिंह रौतेला व उनके समर्थक डोर टू डोर जाकर जनता से भाजपा के लिए समर्थन व वोट की अपील कर रहे हैं।
 इसी क्रम जोगेंद्र सिंह रौतेला ने तिकोनिया, भोटियापड़ाव में घर घर जाकर और कुमाऊँ की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी की मंडी में पहुंचकर जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर भाजपा को सफल बनाने हेतु निवेदन किया।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा के विकास कार्यों को जनता के सामने रख रहे हैं। 4 करोड़ रु की लागत से हल्द्वानी नगर में 450 किमी स्ट्रीट लाइन वायर, लगभग 995 विद्युत पोल, 33 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।
60 वार्डों में लगभग 28000 एल.ई.डी स्ट्रीट लाइटें लगाया जाना प्रस्तावित हुआ है। जिसमें से वार्ड 1 से 39 तक लगभग 15000 एल.ई.डी स्ट्रीट लाइटें लगायी जा चुकी हैं।
घर घर प्रचार प्रसार अभियान के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद बलराज पासी की मौजूदगी में दर्जनों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी  का दामन थामा,
जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed