5वें राज्य स्तरीय T20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में चमोली और रुद्रपुर टीम ने की जीत दर्ज ।

हल्द्वानी में आयोजित 5 वें राज्य स्तरीय T20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आज रविवार को दूसरा दिन है,  इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन नैनीताल और चमोली के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया,  जिसमें चमोली टाॅस जीता, चमोली टीम ने  पहले नैनीताल को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, जिस पर 60 रनों पर ही पूरी टीम सिमट,  चमोली टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।
वहीं दूसरा मैच रुद्रपुर और हल्द्वानी के बीच हुआ जिसमें हल्द्वानी ने रुद्रपुर को 130 रनो का स्कोर दिया, रुद्रपुर टीम ने18 ओवर में  5  विकेट गवाकर जीत दर्ज की।
मैच में डॉ अनिल कपूर डब्बू पूर्व दर्जा मंत्री, समिति  कपूर लेक्चरर समाज सेवी, चतुर बोरा छात्र नेता, गणेश पंथ बीजेपी नेता, संतोष नेगी राज्य भंडार निगम अध्यक्ष, अशोक कुमार संभागीय विपणन अधिकारी कुमाऊं, मौजूद रहे।
 जिन्होंने  खिलाड़ियों का हौसलला बढ़ाया,  युवाओं को नशे से दूर रखने और अपने शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाये रखने के उद्देश्य से क्रिकेट ग्राउंड में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नैनीताल  द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है जिसमे सभी लोगो से हस्ताक्षर किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *