उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है।
हल्द्वानी –दो दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से हल्द्वानी सितारगंज राजमार्ग चोरगलिया के पास शेर नाले में भारी पानी आ गया है। जिसके बाद पुलिस ने इस हाइवे पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया है।
वीडियो में देख सकते है की पानी कितने रौद्र रूप में है, नाले के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी है। मौके पर पुलिस टीम तैनात कर दी गयी है, इस नाले में बहने से अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं लोग अब नाले में पानी कम होने का इंतजार कर रहे है, पुलिस भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है, लोग सुबह से वहां फंसकर परेशान हो रहे है।