सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने 15 सीएससी सेंटरों का किया निरीक्षण।
हल्द्वानी में सीएससी सेंटर में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान आसपास के सीएससी संचालकों में अफरातफरी का माहौल बना रहा। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में हल्द्वानी क्षेत्रार्न्तगत स्थित 15 जन सेवा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से एक के पास भीमताल की आईडी है, किन्तु वह हल्द्वानी खानचंद मार्केट में जन सेवा केन्द्र का संचालन कर रहे है, तथा दो जन सेवा केन्द्र ऐसे है।
जिनमें जन सेवा केन्द्र के संचालक के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति केन्द्र चला रहे है। 15 जन सेवा केन्द्रों में से मात्र दो जन सेवा केन्द्र ही ऐसे है जिन्होंने सेवाओं के सम्बन्ध में रेट चार्ट चस्पा किया हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया की सभी की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी गई है।