नकल विरोधी कानून की आभार रैली में सीएम धामी ने कहा समूह ग की भर्तियों में नहीं होगा साक्षात्कार
हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कानून की आभार रैली में शिरकत की। इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। आभार रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा सहित कई विधायक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की नकल विरोधी कानून बनाने के पीछे सरकार की मंशा युवाओं के भविष्य को बेहतर करना है। देश में उत्तराखंड पहला राज्य है जहां सबसे कठोर नकल विरोधी कानून बना है।
हम युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को और भी ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए समूह ग की भर्तियों में साक्षात्कार खत्म करने का निर्णय ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सरकार पारदर्शी और कठोर नकल विरोधी कानून लेकर आई है जिसका फायदा राज्य के हर एक गरीब नौजवान युवाओं को होगा, इस आभार रैली में नैनीताल ऊधम सिंह नगर के युवाओं ने भाग लिया।
वही G 20 सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि G 20 सम्मेलन में उत्तराखंड को तीन कार्यक्रम मिले हैं जिसमें सबसे पहला कार्यक्रम रामनगर में होना है और हमने उसकी सभी तैयारियां शुरू कर दी है।