आयुक्त योगेश भट्ट ने किया निरीक्षण, जल्द ही खुलेगा हल्द्वानी तहसील में क्षेत्रीय सूचना आयुक्त कार्यालय।
राज्य सूचना आयुक्त एवं वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने आज हल्द्वानी तहसील में भविष्य के लिए प्रस्तावित सूचना आयुक्त के क्षेत्रीय कार्यालय और सूचना आयोग में होने वाली सुनवाई को वीसी के जरिए जल्द शुरू किए जाने के लिए चयनित दोनों जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान उनके साथ एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह, तहसीलदार संजय कुमार, तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार समेत राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
सूचना आयुक्त द्वारा दोनों जगहों को नजदीकी से देखा गया, सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने बताया आयोग में सुनवाई के दौरान कुमाऊं के लोगों को देहरादून जाना पड़ता था, जिसमें काफी खर्चा आता है। ऐसे में सरकार ने यह निर्णय लिया है, कि हल्द्वानी में वीसी के जरिए लोग की सुनवाई से जुड़ सकेंगे, तो वहीं भविष्य में सूचना आयोग का क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में स्थापित किया जाए। इस पर भी विचार किया जा रहा है। जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, ताकि जल्द ही इस पर कुछ फैसला लिया जा सके।