हल्द्वानी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने वार्ड 9 तल्ली बमोरी और वार्ड 36 दमुवादूँगा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने मंगलवार को वार्ड 9 तल्ली बमोरी और वार्ड 36 दमुवादूँगा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर प्रचार किया और अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए समर्थन मांगा।
कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के पक्ष में जनसंपर्क मंगलवार को सुबह 9 बजे वार्ड 36 दमुवादूँगा अंतर्गत टेम्पो स्टैंड जमरानी कॉलोनी से नवार्ड-36 की पार्षद चंपा देवी के नेतृत्व में शुरुआत की गई। इसके उपरांत हिमालय कॉलोनी, टीन सेड, देवनगर, शिवपुरी, मित्रपुरम, कुमाऊं कॉलोनी, गोकुल नगर जमरानी कॉलोनी गेट पर समापन हुआ।
जनसंपर्क में एडवोकेट गोविन्द बिष्ट, लच्छू कुमार, विजय चंद्र, सूरज प्रकाश, विनोद कुमार, दीपा देवी, सीमा लोहनी, पुष्पा मेहता, मीनाक्षी नयाल, गीता देवी, हेमा देवी, मीना पवार पंकज, शंकर कोहली, अमर गोस्वामी, लक्की आर्य कैलाश चंद्र आदि ने वार्ड 36 अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रो में सुमित हृदयेश के साथ मौजूद रहे।
शाम 3 बजे वार्ड 9 (तल्ली बमोरी) अंतर्गत कलावती कॉलोनी चौराहे से जनसंपर्क की शुरुआत वहीं पार्षद राजेन्द्र सिंह जीना के नेतृव में हुई। कलावती कॉलोनी, गांधी आश्रम, मथुरा बिहार, महेश नगर, विवेकानंद एनक्लेव से होते हुए आनंदपुरी फेस टू में जनसंपर्क का समापन हुआ।
प्रयाग दत्त भट्ट, तारा चंद गुररानी, महेश पांडे, गोपाल दत्त जोशी, प्रमोद फर्त्याल, सुरेंद्र चौधरी, राजन राठौर, ममता जोशी, पुष्पा बिष्ट, मंजू पांडे, गिरीश नैनवाल, दीपक गुणवंत, नवल जोशी, वीरेंद्र मेहरा, संजू गैरोला, गीता जोशी, पुष्पा मटियाली ने वार्ड 9 अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के साथ जनसंपर्क किया।
सुमित हृदयेश ने सभी स्थानीय क्षेत्रवासियों को भरोसा दिया कि स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के पदचिन्हों पर चलते हुये वे एक परिवार के सदस्य के रूप में हमेशा सबके मध्य उपस्थित रहेंगे।