कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने शनिवार को काठगोदाम और रामपुर रोड क्षेत्र मेें किया प्रचार।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने शनिवार को काठगोदाम और रामपुर रोड में जनसंपर्क किया। काठगोदाम क्षेत्र में जनसंपर्क के बाद चुंगी क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर काठगोदाम क्षेत्र को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बतायी।
इसके बाद विष्णुपुरी गली रामपुर रोड में जनसंपर्क किया, उसके बाद अग्रसेन भवन के पास कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दिग्विजय चौहान के नेतृत्व में आयोजित युवाओं संग संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर युवाओं में ऊर्जा का संचार किया और आह्वान किया कि युवा अब घर घर जाकर कांग्रेस की घोषणाओं को लोगो तक पहुंचाए।
पूर्व प्रधान महेश राणा, पूर्व छात्र संघ सचिव योगेंद्र बिष्ट, एडवोकेट कुंदन बिष्ट, पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट, पूर्व प्रधान नवीन पांडे, रोहित मालीवाल, विजय सिंह, सोनी बिष्ट, शकुंतला देवी, साइमा सिद्धकी, तुलसी बिष्ट, पूजा चंद मनीष गोनी, राजू रावत, महेश भंडारी, संजय तलवार, प्रदीप सबरवाल, मयंक गुप्ता आदि ने अलग अलग क्षेत्रो में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के साथ जनसंपर्क में सहयोग किया और स्थानीय लोगों से आशीर्वाद लिया।