कांग्रेसी नेता महेश शर्मा अपने क्षेत्र का विकास बर्दाश्त नहीं कर पा रहे – विकास भगत

Desk
हल्द्वानी –  विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने महेश शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि महेश शर्मा की यह बौखलाहट उनके समझ से परे है। जिस नहर कवरिंग योजना को वह चुनावी स्टंट बता रहे है, और कह रहे है की इस 20 करोड़ की योजना में 10 लाख की टोकन मानी जारी की है, तो उनकी जानकारी के लिये बताना जरूरी है की ये आवास विभाग की योजना है। जो विधायक बंशीधर भगत के मंत्रालय का विभाग है। जिस से 8 करोड़ की धनराशि जारी कर सभी विभागों को वितरित कर दी गई है।
इस योजना का अब शेष बची धन राशि अगले 1 सप्ताह में विभागों को मिल जाएगा।
विकास ने कहा की ऐसी फर्जी घोषणाएं कांग्रेस की हरीश रावत सरकार करती थी जिसमें 1 करोड़ की योजना के लिये 5 हजार रुपए जारी कर दिए जाए जिस से चुनाव कट जाए।
 मंत्री बंशीधर भगत के शहरी विकास मंत्री बनने के बाद आवासों अंर और सड़को पर मंत्री द्वारा लगवाई जा रही स्ट्रीट लाइट पर भी उनकी बौखलाहट समझ से परे है। क्षेत्र के विकास में उनको साथ आना चाहिए था। जब की उसके उलटा वो खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे वाली हालात में है।
विकास ने कहा की कल वो उनका भाषण सुन रहे थे जिसमें वो अपने नेता राहुल गांधी की भाषा बोल सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी बता रहे थे। जनता और पूर्व सैनिकों ने उनके नेता राहुल गांधी को एक बार सबक सिखा दिया पर उस से महेश शर्मा ने सिख नहीं ली और अब ये महेश शर्मा सेना का अपमान कर रहे है।
विकास ने कहा की वो शिलान्यास कार्यक्रम में सिर्फ इसलिए शिरकत कर रहे है जिस से कार्य जल्द हो। विकास ने कहा की मेरा काम जनता की दिक्कतों को दूर करना है जिसको वो गांव गांव और वार्डो में जा जा कर देख रहे है और विधायक प्रतिनिधि का जो काम होता है वह उसको निभा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed