सड़को की खस्ताहालत को सुधारने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में हल्द्वानी शहर की सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया।
कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि हल्द्वानी की टूटी सड़के जानलेवा बनी है सरकार और प्रशासनिक अधिकारी आँख बंद कर सोया हुआ है। खराब सड़को की वजह से कोई ना कोई घटना हो जाती है। जनता में खराब टूटी सड़को को लेकर भारी रोष है। साहू ने कहा मुख्यमंत्री सिर्फ हवा हवाई बातें करते हैं और हवाई दौरे में व्यस्त हैं जल्द सड़के ठीक नहीं हुई तो आन्दोलन को उग्र किया जायेगा।
इस दौरान पंकज कश्यप, जीत सिंह, किरन माहेश्वरी, राकेश पाल, मुजाहिद सलमानी, अफजाल अहमद आंसरी, शमीम खान, नरेश कश्यप, प्रेम साहू, प्रकाश गुप्ता, हैप्पी माहेश्वरी ,साहिल, राज किशन पाल समेत तमाम लोग प्रदर्शन में शामिल थे।