नहर में नहाने गए युवक की डूबकर हुई मौत, ना जाने कब लगेगा नदी, नहर में नहाने पर प्रतिबंध
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी : उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में आए दिन नहाने के दौरान डूब कर मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है, बावजूद इसके लोक बेधड़क होकर नदियों, नहरों, गधरे और झरना, जलाशयों में नहाने जा रहे हैं, वहीं नया मामला फिर से आया है जहां ज्योलिकोट पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत भुजियाघाट के पास नहाने के दौरान एक युवक नाले में डूब गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त 42 वर्षीय हल्द्वानी निवासी अनिकेत रैक्वाल के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार अनिकेत और उसका दोस्त शुभम सोमवार देर शाम स्कूटी से भुजियाघाट घूमने गए थे इस दौरान अनिकेत नाले में नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात अनिकेत को बरामद कर बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी ले आई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।