पेयजल की किल्लत के चलते लोगों खाली बर्तन के साथ जलसंस्थान के खिलाफ की नारेबाजी।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – राजपुरा में इन दिनों पेयजल ट्यूबवेल खराब होने से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है। पेयजल की किल्लत हो रही है। पानी किल्लत का संकट लगातार बना हुआ है।
शनिवार को राजपुरा वासियों ने व्याप्त पेयजल संकट के विरोध में काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के अगवाई स्थानीय लोगों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन करते हुए जल संस्थान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
इस मौके पर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि राजपुरा में पिछले चार दिनों से ट्यूबवेल खराब होने से पेयजल का संकट गहराया है। ठंठ के मौसम में छोटे छोटे बच्चे और महिलाओं को पानी के लिये दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं।
साहू ने कहा कि जल संस्थान प्रशासन टैंकरों से सही मात्रा में पेयजल वितरित नहीं कर पा रहा है। जिससे जनता में भारी रोष पनप रहा है। राजपुरा में बढ़ते पेयजल के संकट से हो रही परेशानी पर कांग्रेस जिला हेमन्त साहू ने गहरी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि राजपुरा बहुत घनी आबादी वाला क्षेत्र है। टैंकरों से कुछ लोगों को पानी मिल रहा है। और कुछ लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। विभाग बार बार हल्की क्वालिटी की मोटर लगाकर जनता को परेशान करने का काम कर रही है।
साहू ने चेतावनी दी कि 24 घण्टे के भीतर लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिलना शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। जल्द पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं की जाएगी तो जल संस्थान कार्यालय में ताला बंदी की जायेगी।
इस दौरान पंकज कश्यप, साहिल, राज, अन्नू बाल्मीकि, रेखा देवी, मुकेश सरकार, पूनम मण्डल, रेखा साहू, जया तिवारी, सुशील राय समेत दर्जनों लोग थे।